जमशेदपुर। झारखंड
आज दिनांक 26 मई अंतरराष्ट्रीय हॉकर दिवस के दिन नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं मानगो फुटपाथ दुकानदार संगठन ने मानगो चौक के समीप शोक दिवस मनाया। बता दें कि 26 मार्च 2023 को बिरसा मुंडा बाजार के 120 दुकानों को तोड़ा गया।
जिला प्रसाशन, सरकारी अधिकारी, नगर निगम को फुटपाथ दुकानदारों के प्रति मानवता खत्म हो गई है। इसलिये उन्हें बिना बसाये उजाड़कर बेरोजगार कर दिया, जिसके खिलाफ आज सभी दुकानदारों ने यहां उपस्थित होकर शोक दिवस मनाया।
बता दें कि 23 मई 2023 को माइकिंग कर मानगो नगर निगम ने हीरा होटल के सामने से आगे तक के पथ विक्रेता को दुकाने हटाने की सूचना दी थी। 24 मई 2023 को सुबह सभी दुकानों को तोड़ दिया गया।
परन्तु मानगो के सेंट्रल व्रज डिवाइडर के अंदर 50 वर्षों से अधिक समय से वहां दुकाने लगाते आ रहे है, उसी स्थान पे मानगो नगर निगम द्वारा सर्वे कर झारखंड सरकार द्वारा निर्गत पथ विक्रेता पहचान पत्र, स्मार्ट कार्ड एवं वेंडिंग सर्टिफिकेट दिया गया है।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हज़ार से 50 हज़ार तक का लोन भी दिया गया है।अचानक दुकानों को बिना कही व्यवस्थित किये, वैकल्पिक व्यवस्था दिए हटा दिया गया, रोजी रोटी छीन ली गई। लोग बेरोजगार हो गए। दुकानदारों का कहना है अब हम
पी.एम स्वनिधि लोन कैसे चुका पाएंगे ? परिवार का भरण पोषण कैसे कर पाएंगे? बच्चों के स्कूल का फीस कैसे दे पाएंगे? मकान का किराया कैसे दे पाएंगे?
2014 पथ विक्रेता क़ानून का अनुपालन नही किया जा रहा। एक तरफ नगर निगम स्वनिधि से समृद्धि योजना चला रही है, अर्थात पथ विक्रेता के साथ साथ उनके परिवारों को भी सरकारी योजना से जोड़ने का काम करेगी। दूसरी तरफ पथ विक्रेताओ को उजाड़ कर बेरोजगार बनाकर उनके परिवार को दाने दाने के लिए मोहताज कर रही। ये कैसा खेल है यह सवाल है? जितना दिमाग और बल पथ विक्रेताओ को उजाड़ने के लिए लगाया जा रहा है, उसका 10% अगर उनको बसाने में लगाया जाए तो वेंडिंग जोन भी चिन्हित होगा और वेंडिंग मार्केट भी बन जायेगा। तभी स्थाई समाधान हो पायेगा।
जिसे लेकर आज उपायुक्त महोदया एवं मानगो नगर निगम को ज्ञापन दिया गया। उनसे आग्रह किया गया की पथ विक्रेताओं को उजाड़ने से एवं उनकी दयनीय स्तिथि को ध्यान में रखते हुए वेंडिंग जोन चिन्हित करने और वेंडिंग मार्केट बनाने में सहयोग करने की कृपा करें। जब तक वेंडिंग जोन नही चिन्हित होता है, तब तक उनको आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना न सहना पड़े इसको सुनिश्चित करने की कृपा करें। इसके खिलाफ आज से पथविक्रेता के साथ ही जनआंदोलन करने की दिशा में अग्रसर है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं मानगो फुटपाथ दुकानदार संगठन का अहम योगदान रहा है।