झारखंड
26 मई अंतरराष्ट्रीय हॉकर दिवस के दिन नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं मानगो फुटपाथ दुकानदार संगठन ने शोक दिवस मनाया।।
जमशेदपुर। झारखंड
आज दिनांक 26 मई अंतरराष्ट्रीय हॉकर दिवस के दिन नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं मानगो फुटपाथ दुकानदार संगठन ने मानगो चौक के समीप शोक दिवस मनाया। बता दें कि 26 मार्च 2023 को बिरसा मुंडा बाजार के 120 दुकानों को तोड़ा गया।
जिला प्रसाशन, सरकारी अधिकारी, नगर निगम को फुटपाथ दुकानदारों के प्रति मानवता खत्म हो गई है। इसलिये उन्हें बिना बसाये उजाड़कर बेरोजगार कर दिया, जिसके खिलाफ आज सभी दुकानदारों ने यहां उपस्थित होकर शोक दिवस मनाया।
2014 पथ विक्रेता क़ानून का अनुपालन नही किया जा रहा। एक तरफ नगर निगम स्वनिधि से समृद्धि योजना चला रही है, अर्थात पथ विक्रेता के साथ साथ उनके परिवारों को भी सरकारी योजना से जोड़ने का काम करेगी। दूसरी तरफ पथ विक्रेताओ को उजाड़ कर बेरोजगार बनाकर उनके परिवार को दाने दाने के लिए मोहताज कर रही। ये कैसा खेल है यह सवाल है? जितना दिमाग और बल पथ विक्रेताओ को उजाड़ने के लिए लगाया जा रहा है, उसका 10% अगर उनको बसाने में लगाया जाए तो वेंडिंग जोन भी चिन्हित होगा और वेंडिंग मार्केट भी बन जायेगा। तभी स्थाई समाधान हो पायेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं मानगो फुटपाथ दुकानदार संगठन का अहम योगदान रहा है।