26 नवम्बर को 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

गायत्री परिवार टाटानगर के प्रज्ञा महिला मंडल और नवयुगदल (युवा प्रकोष्ठ) के प्रयस से आगामी 26 नवम्बर को हनुमान मंदिर,जम्बू अखाड़ा परिसर भालूबासा में 9कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ होना है। जिसकी तैयारी के क्रम में आज एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजन के अध्यक्ष श्री प्रभाकर बेहेरा और जम्बू अखाड़ा के संचालक श्री बंटी सिंह जी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 26 नवम्बर को सुबह 9 बजे से गायत्री महायज्ञ और संध्या 4 बजे से वीराट दीप महायज्ञ सम्पन्न होंगे। तैयारी के तौर पर भालूबासा और सीतारामडेरा छेत्र में घर – घर यज्ञ का निमंत्रण दिया जा रहा है।

इस गोष्ठी में जम्बु अखाड़ा के कार्यकर्ताओं के साथ साथ नवयुगदल के संयोजक पुष्पेंद्र कुमार, शम्भू नाथ दुबे, अमरजीत कुमार, निर्मल कुमार, के अमर राजा, अनिल विश्वकर्मा के साथ प्रज्ञा महिला मंडल के जिला प्रतिनिधि बहन मंजू मोदी, सत्यवती पांडेय, रंजीता राय, रूबी शर्मा, लता देवी, चिंतामणि देवी, शशी प्रभा वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Comment