26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाने पर बना सहमति

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : Jharkhand

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की मासिक बैठक आज संध्या 5:30 बजे प्रीतम पार्क, भुईयाडीह सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ। मीटिंग की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल शुक्ला, सूबेदार मेजर विजय शंकर पांडे एवं जिला संयोजक राजीव रंजन संचालन जिला मंत्री दिनेश सिंह ने किया। सर्वप्रथम मीटिंग में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि कर मीटिंग की शुरुआत की। संगठन के कोषाध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने 31 मई 2023 तक का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष के द्वारा पारदर्शिता पूर्वक सदस्यों का सहयोग एवं कार्यक्रम में खर्च होने वाले राशि की जानकारी प्रस्तुत करने पर उपस्थित सभी सदस्यों ने कोषाध्यक्ष को करतल ध्वनियों से स्वागत किया। 

THE NEWS FRAME

हर वर्ष की भांति इस वर्ष कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 2023 को मनाने की सहमति बनी। सभी मंडल अध्यक्षों को अपने मंडल में मीटिंग कर सदस्यों के दुख सुख में खड़े रहने का आग्रह किया गया। 6 अगस्त 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक सदस्यों को जुड़ने का निवेदन किया गया। सारे सदस्य एक साथ दिल्ली के लिए 5 अगस्त को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से रवाना होंगे। विगत दिनों जे डब्ल्यू ओ स्वर्गीय राजीव कुमार सिंह के ब्रहमानंद अस्पताल में निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सदस्यों ने 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया। नए सदस्य के रूप में तरुण कुमार तिवारी का टेल्को मंडल में जुड़ने पर स्वागत किया गया। 

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुशील कुमार सिंह, अशोक श्रीवास्तव, कुंदन सिंह, हरेंदु शर्मा, उपेंद्र प्रसाद सिंह, भोला सिंह, चंद्रमा सिंह, प्रमोद कुमार, बरमेश्वर पांडे, सहदेव सिंह, आर एन मिश्रा, मुन्ना दुबे, अर्जुन ठाकुर, अमित कुमार, देवेंद्र त्रिपाठी, हंसराज सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, सुनील मिश्रा, रमेश शर्मा, अनिल झा, उमाशंकर, सुरेंद्र मौर्य गणेश राव, ओम प्रकाश आदि सैकड़ों सैनिक साथी शामिल हुए।

Leave a Comment