भाजपा नेता ने विमल बैठा ने गंदा पानी का सैंपल बीडीओ को सौंपा।
पटमदा : समाज के अंतिम पंक्ति पर बसे लुप्त प्रायः आदिम जनजाति (सबर ) लोगों के उत्थान के लिए राज्य सरकार हर महीने करोड़ो रुपये खर्च कर कर रही है। लेकिन पटमदा प्रखंड मुख्यालय से करीब 7 किमी दूर पर स्थित लच्छीपुर पंचायत के बांसगड़ टोला काशीडीह में रहने वाले 25 सबर परिवार को शुद्व पेयजल भी नसीब नही हो रहा है।
यह भी पढ़े :चक्रधरपुर प्रखंड के बुरुनलिता गांव में आयोजित दो दिवसीय छऊ नृत्य समारोह का हुआ समापन।
नाले का गंदा पानी से सबर जाती के लोग प्यास बुझा रहे हैं। भाजपा नेता विमल बैठा शुक्रवार को काशीडीह सबर टोला पहुंचने पर सबर महिलाओं ने अपनी दुर्दशा की आपबीती सुनाते हुए बस्ती में डीप बोरिंग चालू करवाने की मांग की है।
समस्याओं से रूबरू होकर भाजपा नेता ने गंदा पानी को बोलत में भरकर पटमदा बीडीओ पियूषा शालीना डोना मिंज को सौपतें हुए सबर बस्ती में अविलंब एक डीप बोरिंग लगवाने की मांग की है। भाजपा नेता ने बताया कि इसके पहले भी सबर लोगों ने बीडीओ को पानी की समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
यह भी पढ़े :सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक में रेलवे सुविधाओं और आयुष्मान योजना पर चर्चा।
इस संबंध में पटमदा बीडीओ ने बताया कि सबर बस्ती में दो चापाकल और एक जलमीनार लगाया गया है। लेकिन गर्मी के मौसम में वाटर लेवल नीचे चल जाने से पानी निकलना बंद हो जाता है। सबर बस्ती में एक डीप बोरिंग भी खोदा गया है। उसमें हैंडल लगाने के लिए पीएचईडी विभाग को बोला गया है। मौके पर गोपाल चंद्र महतो, सहदेव सबर, मुकेश महतो, जगदीश सबर, विमल मंडल, पुष्पा सबर व रमेश महतो आदि उपस्थित थे।