25 वर्षों तक विधायक और 5 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद रघुवर दास ने क्षेत्र के बच्चो के भविष्य को संवारने के लिए कोई कार्य नहीं किया। – मंजू सिंह

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर से विधायक सरयू राय ने सौजन्य से क्षेत्र के बच्चों के लिए कराए जा रहे है विभिन्न खेलकुद केंद्रो के निर्माण का महिलाओं ने किया समर्थन. महिलाओ ने कहा की 25 वर्षों तक विधायक और 5 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद रघुवर दास ने क्षेत्र के बच्चो के भविष्य को संवारने के लिए कोई कार्य नहीं किया.

जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्र हुई  महिलाओं की बैठक विधायक सरयू राय के विधानसभा कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सिंह ने की. सभी महिलाओं ने तय किया की दिनांक 8 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष भाजमो जमशेदपुर महानगर द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सम्मलित होंगी.

इधर महिलाओ ने एक स्वर में सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में क्षेत्र के बच्चे- बच्चियों के विकास के लिए विधायक सरयू राय के सौजन्य से सरकारी एवं विधायक निधि से निर्मित होने वाले खेल-कूद केंद्रो, स्वीमिंग पुल, स्पोर्ट्स कोर्ट का पुरजोर समर्थन किया. 

महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजु सिंह ने कहा की सूर्य मंदिर की सरकारी जमीन पर कब्जा करके 25 सालों से बैठे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महोदय के लिए विकास की क्या परिभाषा है इसकी जानकारी लेने के लिए हम सभी उपायुक्त महोदय से मिलेंगे. अगर विधायक श्री राय द्वारा क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की खोज की जा रही है इसमें कुछ ही भाजपाइयों को दिक्कत आ रही है इसकी क्या वजह हो सकती है. हमारे देश के प्रधानमंत्री का कहना है कि हम अंतिम पंक्ति तक विकास देखना चाहते हैं. यदि कोई विधायक विकास का सपना देख रहा है तो मुठ्ठी भर लोग उसे दबाने की कोशिश करते हैं. हम आने वाली युवा पीढ़ी को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाना चाहते हैं. जितने भी महिलाएं यहां उपस्थित है सभी चाहती हैं कि वह अपने बच्चों को नशे से दूर रखें. सभी महिलाओं ने कहा यह एक बहुत अच्छा कार्य हो रहा है इस क्षेत्र के लिए. हम सभी की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं कि हमारे बच्चे बड़े-बड़े क्लबों में जाकर खेलेंगे. हम सभी उपायुक्त महोदय से निवेदन करेंगे कि सूर्य मंदिर के पीछे जो अड्डा का केंद्र बना है उसे समाप्त करके आप अपने निगरानी में इसका विकास करें. अपनी स्वेच्छा से भारी संख्याओं में महिलाएं संपर्क कर रही हैं 8 सितंबर को धरना प्रदर्शन के लिए. मंजू सिंह ने महिलाओं से निवेदन किया कि अगर शहर को दबंगों से बचाना है तो हम सबको आगे आना होगा.

Leave a Comment