जमशेदपुर | झारखण्ड
बेतहाशा गर्मी और पानी की किल्लत से परेशान बागुनहातू निवासियों का पानी के आभाव में जीना बेहाल हो रहा था। क्षेत्र में जल श्रोत का कोई साधन न होने की वजह से इन्हें तप्ती गर्मी में बहुत दूर से पीने का पानी लाना पड़ता था। इतना ही नहीं नहाने और कपडे धोने के लिए दो किलोमीटर दूर तक पैदल जाकर नदी घाट में पानी की तलाश पूरी होती थी।
क्षेत्र के सभी चापाकल भी खराब अवस्था में पड़े हुए थे। ऐसे में बढ़ती समस्या को देखकर बागुनहातू के युवाओं ने नगर प्रशासन को इसकी सुचना दी। वहीँ अधिकारीयों ने द्रुत कार्यवाई करते हुए 24 घंटा के अंदर विभिन्न चापाकलों की मरम्मत करवाई। इस सेवा के लिए बस्ती वासियों ने अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस कार्य को सफल बनाने में युवा नेता बबलू नाग, सोनू नमता, राकेश पात्रों, राजेश गोराई, चंदन शर्मा एवं बस्ती के सभी लोग शामिल हुए।