21 सितंबर 2023 को लॉन्च हो रहा है, दुनियां का सबसे बेहतरिन स्मार्टफोन – Motorola Edge 40 Neo 5G

THE NEWS FRAME

Technology : Motorola Edge 40 Neo 5G

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला 21 सितंबर, 2023 को भारत में अपना बेहतरीन स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo लॉन्च करने जा रही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह मिड-बजट स्मार्टफोन है जो कम बजट में शानदार डिजाइन के साथ आने वाला है।

आइये Motorola Edge 40 Neo 5G के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करते हैं।

Motorola Edge 40 Neo 5G स्मार्टफोन में बेहतरीन स्क्रीन 6.55″ 144Hz POLED screen दिया गया है। वहीं बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7030 का चिपसेट लगा हुआ है। रेयर कैमरा सेटअप में ड्यूल कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं वॉटर रेसिस्टेंस के साथ पंच होल स्क्रीन के साथ आने वाला यह फोन एक दम से धांसू होने वाला है।

THE NEWS FRAME

आइये एक नजर देखते हैं स्पेसिफिकेशन पर-

Performance

MediaTek Dimensity 7030Octa core (2.5 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)8 GB RAM

Display

6.55 inches (16.64 cm); P-OLED1080x2400 px (402 PPI)144 Hz Refresh Rate

Bezel-less with punch-hole display

Rear Camera

Dual Camera Setup

50 MP Wide Angle Primary Camera

13 MP Ultra-Wide Angle Camera

LED Flash4k @30fps Video Recording

Front Camera

32 MP Wide Angle LensFull HD @30 fps Video Recording

Battery

5000 mAh 68W Turbo Power Charging;

USB Type-C port

General

SIM1: Nano,

SIM2: Nano5G Supported in India

Memory

128 GB internal storage, Non Expandable

Dust Resistant & Water Resistant

स्क्रीन : मोटोरोला ऐज 40 नियो 5G स्मार्टफोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले होगा। जिसकी स्क्रीन पीओएलईडी पैनल पर बनी है और जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360 हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

THE NEWS FRAME

प्रोसेसर : यह एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च होने वाला है जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा को सपोर्ट करता है जो ओआईएस तकनीक के साथ मिलकर काम करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और माइक्रो कैमरा दिया गया है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें कई एडवांस फिल्टर्स भी दिए गए है।

बैटरी बैकअप : बेहतरीन पावर बैकअप के लिए इसमें में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 68 वॉट का फास्ट चार्जर स्पोर्ट भी दिया गया है। कंपनी के अनुसार इसे 15 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

प्राइज : इसकी प्राइज को लेकर रयूमर भी उड़ रहे है। हालांकि यह एक बजट फोन है तो Motorola Edge 40 Neo 5G की कीमत 25000 के आसपास हो सकती है।

THE NEWS FRAME

Live : Motorola Edge 40 Neo

21 सितंबर, 2023 को भारत में लॉन्च हो रहे Motorola Edge 40 Neo 5G फोन का लॉन्च लाइव ईवेंट कल दोपहर 12 बजे से शुरू होगा जिसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। साथ ही इसे मोटोरोला के सोशल साइट्स जैसे:- एक्स (ट्वीटर) और फेसबुक पर भी देखा जा सकता है। साथ ही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इसकी मार्केटिंग भी की जा रही है जहां से यह फोन उपलब्ध होगा। इसपर भी Edge 40 Neo 5G के लॉन्च इवेंट को देखा जा सकेगा।

Leave a Comment