Jamashedapur : बुधवार 17 अगस्त, 2022
राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश के द्वारा ऐतिहासिक 100वां टीकाकरण शिविर 21 अगस्त 2022 दिन रविवार को मानगो, पोस्ट ऑफिस रोड स्थित, साउथ प्वाइंट स्कूल परिसर में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के सौजन्य तथा समाजसेवी शिव प्रकाश शर्मा जी के सहयोग से निशुल्क मेगा टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है।
इस शिविर में सभी टीके उपलब्ध रहेंगे। जिन व्यक्तियों को ( 18+ के वैसे सभी व्यक्ति जिन्होंने 6 महीने पहले सेकंड डोज लिया है) वो बूस्टर डोज ले सकते हैं। कोविशिल्ड और को वैक्सीन दोनों टीका उपलब्ध रहेंगे।
12 से 14 वर्ष के बच्चों का भी टीका उपलब्ध रहेगा।
टीसीआई फाउंडेशन की वैक्सिनेशन टीम टीकाकरण का कार्य करेगी। इस मेगा कैंप के लिए टीसीआई फाउंडेशन द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है।
राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन के वरीय उप निदेशक झारखण्ड, श्री रवि शंकर केपी ने बताया कि इस मेगा टीकाकरण शिविर में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे। जिसमें मुख्य रूप से झारखंड के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी, जिला की माननीय उपायुक्त मैडम, जिला के अनुमंडल पदाधिकारी श्री संदीप मीणा, जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पॉल, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव और जमशेदपुर के पुर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार जैसी गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी।
वहीं उन्होंने समस्त स्थानीय निवासियों से आग्रह किया है कि जिन्होंने टीका नहीं लिया है वे इस शिविर का लाभ उठा सकते है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए उन्होंने अपना मोबाईल नंबर शेयर करते हुए कहा है कि टीकाकरण एवं शिविर से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए लोग इनके नंबर पर निसंकोच संपर्क कर सकते हैं। उनका मोबाइल नंबर है – 9334615666
क्या आप चाहते हैं आपका बच्चा भविष्य में पिछड़ जाए? यदि नहीं तो-
डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।