चाईबासा (जय कुमार) : युवा मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित 21वां श्री श्री श्याम महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रविवार, 22 दिसंबर को शंभू मंदिर के मैदान में इस भव्य आयोजन का आयोजन होगा। राजस्थान भवन में आयोजित बैठक में महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया गया।
कार्यक्रम की विशेषताएं:
इस आयोजन में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बनाने के लिए देशभर से ख्याति प्राप्त भजन गायक हिस्सा लेंगे। भजन गायिका शैफाली द्विवेदी (कानपुर), राधिका ठाकुर (दिल्ली), पंकज निगम (अयोध्या), और चाईबासा के सतीश करनानी अपनी मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। साथ ही, दिल्ली से बबलू एंड पार्टी इस आयोजन में संगीत का जादू बिखेरेंगे।
महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार और छप्पन भोग रहेगा। पंडाल की सजावट, प्रसाद वितरण, और आयोजन का प्रचार-प्रसार भी पूरी तैयारी के साथ हो रहा है।
यह भी पढ़ें : सराईकेला के पुराना आश्रम में वृद्धजनों के साथ खुशियाँ बाँटने पहुंचे दिलीप कुमार साव और टीम
आयोजन में सहभागिता का आह्वान:
आयोजकों ने सभी श्याम प्रेमियों से अपील की है कि वे इस महोत्सव में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें।
बैठक में उपस्थित सदस्य:
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सदस्यों में विकास टीबड़ेवाल, राकेश पोद्दार, अंकुर जिंदल, श्रवण पडिया, रुपेश कुमार, सुभाष पोद्दार, विकास अग्रवाल, विवेक दोदराजका, पंकज विजयवर्गीय, और चितेश अग्रवाल शामिल थे।
यह भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक होगा, जिसमें हर उम्र के लोग भगवान श्याम के चरणों में अपनी आस्था व्यक्त करेंगे।