Connect with us

नेशनल

200 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स ले जा रही एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी गयी।

Published

on

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक चित्र 

Nation : बुधवार 14 सितम्बर,  2022 

भारतीय तटरक्षकों (आईसीजी) और एटीएस गुजरात की टीम ने संयुक्त रूप से 200 करोड़ रुपये मूल्य की 40 किलोग्राम ड्रग्स ले जा रही एक पाकिस्तानी नौका को भारतीय जल क्षेत्र से पकड़ा है। इसमें कुल छह पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए हैं। यह इलाका अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के नजदीक है। 

बता दें की 13-14 सितंबर, 2022 की मध्यरात्रि को, आईसीजी ने एटीएस गुजरात से मिली खुफिया सूचना के आधार पर इंटरसेप्टर वर्ग के दो तेज़ जहाजों- सी-408 और सी-454 को क्षेत्र में गश्त के लिए तैनात किया। उन्होंने देखा की एक पाकिस्तानी नौका जो की अनुमानित आईएमबीएल के अंदर पांच समुद्री मील और जखाउ से 40 समुद्री मील की दूरी पर भारतीय जलक्षेत्र में संदिग्ध रूप से मौजूद था। उन्हें इस क्षेत्र से  दूर जाने के लिए सूचित  करते हुए चुनौती दिया गया, लेकिन पाकिस्तानी नौका ने एक खेप चढ़ानी शुरू कर दी और कपटपूर्ण तरीके से युद्धाभ्यास शुरू कर दिया। समुद्र में ऊंची लहरों का मुकाबला करते हुए आईसीजी जहाज ने पाकिस्तानी नौका को रोका और पकड़ लिया।

नौका को आगे की संयुक्त जांच के लिए जखाउ लाया जा रहा है। पिछले एक साल में आईसीजी और एटीएस गुजरात का यह पांचवां संयुक्त अभियान है। यह मजबूत तटीय सुरक्षा नेटवर्क के लिए हितधारकों के बीच प्रभावी समन्वय के महत्व पर प्रकाश डालता है। 

Loading

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *