20 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा, जिले के 9.73 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि की दवा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

० मॉप अप दिवस 29 सितंबर को मनाया जाएगा। 

समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त  की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में सिविल सर्जन, समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितम्बर को जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान 1 से 19 वर्ष तक बच्चे, किशोर और नवयुवकों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 9 लाख 73 हजार बच्चों को कृमि मुक्ति को दवा खिलाई जाएगी।

THE NEWS FRAME

उप विकास आयुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सीडीपीओ को एएनएम सहीया को इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 20 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ की जाएगी। वहीं 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों में जाकर दवा खिलाई जाएगी। 1 से 2 साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली, 2 से 3 तक साल के बच्चों को एक गोली, 3 से 19 साल के बच्चों को एक गोली खिलाना है। स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अपने सामने ही बच्चों को दवा खिलाएं। किसी को दवा न दें, क्योंकि बच्चों के गले में दवा के फंसने का डर रहता है। 

Leave a Comment