20 पुड़िया ब्राउन सुगर के साथ पकड़ाया समता नगर का राजा दास।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

दिनांक 09.10.2023 को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, पुर्वी सिंहभुम जमशेदपुर के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक पटमदा महोदय के नेतृत्व में मानगो थाना एवं ओलीडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ मिलकर बहादुर कालिन्दी के घर में छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान एक लड़का पकड़ाया गया, जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजा दास पिता-शंभु दास पता-समता नगर थाना- मानगो जिला – पुर्वी सिंहभूम जमशेदपुर बताया। राजा दास की तलाशी लेने पर उसके पास से 20 पुड़िया ब्राउन सुगर एवं 5500/- नगद रूपये बरामद हुआ तथा घर के गोदरेज की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक के डब्बे में 1,50,000/- रूपये नगद एवं 08 पुड़िया ब्राउन सुगर तथा गोदरेज से ही 77,345/- रूपये नगद एवं 08 विभिन्न कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया। जिस संबंध में वादी पु०अ०नि० अनुज कुमार-2 के लिखित आवेदन पर मानगो थाना कांड सं0-282 / 2023, दिनांक- 09.10.2023, धारा-17(a) / 21 (a)/22 (a) / 29 NDPS Act के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त राजा दास को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- 1- राजा दास पिता-शंभु दास पता-समता नगर थाना- मानगो जिला- पुर्वी सिंहभुम जमशेदपुर

बरामद समानो की विवरणी

1- 2,32, 845/- रूपये नगद

2- 28 पुड़िया ब्राउन सुगर

3- एक सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाईल

4- एक Jio कम्पनी का कीपैड मोबाईल 

5- दो रेडमी कम्पनी का मोबाईल

6- एक लावा कम्पनी का कीपैड मोबाईल

7- एक टेक्नो कम्पनी का मोबाईल

8- एक सैमसंग कंम्पनी का मोबाईल

9- दो छोटा इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन

10- चार एलुमिनियम फ्वॉल

11- एक भारतीय स्टेट बैंक का ATM

12- लक्ष्मी कालिन्दी का पैन कार्ड, ई श्रम कार्ड, वोटर ID कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड। 

13- सुरज कालिन्दी का ई श्रम कार्ड, पैन कार्ड,

14 – बहादुर कालिन्दी का वोटर कार्ड,

15- बसिया कालिन्दी का आधार कार्ड

Leave a Comment