20 नवम्बर छठ के दिन घर में घुसकर की गई चोरी का धराया चोर।

THE NEWS FRAME

जामशेदपुर  ।  झारखंड

ओलीडीह ओ०पी० कांड सं0-337/23, दि0-20.11.2023, धारा- 380/457 भा०द०वि०

बता दें कि ओलीडीह थाना अंतर्गत दिनांक -20.11.2023 को प्रातः करीब 04:00 बजे उदय प्रताप सिंह, पिता-स्व० दिनेश सिंह, पता- महावीर कॉलोनी, रोड नंबर-04, छठ पर्व के प्रातः अरग के दिन घर में अज्ञात चोरो के द्वारा घर का मेन गेट का ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण एवं नगद रुपये की चोरी कर ली गई थी। 

जिस संबंध में ओलीडीह ओ०पी० कांड सं0-337 / 23, दि0- 20. 11. 2023, धारा- 380 / 457 भा०द०वि० अंकित कराया गया। तत्पश्चात वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देशन में पु०नि० पारडीह अंचल सह थाना प्रभारी आजाद नगर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन करते हुए उक्त कांड के अनुसंधान के क्रम में प्राप्त विडियो फुटेज के अवलोकन एवं गुप्तचर से प्राप्त सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त अप्रा० अभि० बिट्टू सिंह, उम्र करीब 18 वर्ष पिता लाल सिंह सरदार, पता- शंकोसाई, रोड नं0-05, नियर जे०पी० स्कूल, थाना-ओलीडीह, ओ०पी०, जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को गिरफतार कर लिया गया तथा एक विधि विरूद्ध बालक को भी निरूद्ध किया गया। उक्त दोनो के निशानदेही एवं स्वीकृति बयान के आधार पर कांड में चोरी किया गया आभूषण एवं मोबाईल को बरामद किया गया। वहीं अन्य अभियुक्तो की गिरफतारी वांछित है।

THE NEWS FRAME

बरामद सामानो की विवरणीः-

1. सोना का रंग जैसा अंगुठी एक पीस

2. सोना का रंग जैसा चुड़ी चार पीस

3. सोना का रंग जैसा कान का झुमका दो पीस 

4. ओप्पो कंपनी का एक मोबाईल

छापामारी दल में शामिल सदस्यः-

आजाद नगर थाना से

(1) पु०नि० मिथिलेश कुमार पारडीह अंचल सह आजाद नगर थाना प्रभारी 

ओलीडीह थाना से

(1) पु०अ०नि० सोनू कुमार ओ०पी० प्रभारी ओलीडीह

(2) पु०अ०नि० मोहम्द जहांगीर ओलीडीह ओ०पी०

(3) पु०अ०नि० दीपक पासवान ओलीडीह ओ०पी०

(4) स०अ०नि० संजय सिंह ओलीडीह ओ०पी०

(5) स०अ०नि० अखिलेश प्रसाद ओलीडीह ओ०पी० (6) ओलीडीह ओ०पी० के सशस्त्र बल ओलीडीह ओ०पी०

Leave a Comment