20 नवंबर से प्रारंभ होकर 24 नवंबर, 2023 तक आयोजित होगी सिदगोड़ा में ‘बाल मेला 2023’, कार्यक्रम की रुपरेखा जानें।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय की पहल पर विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य पर दिनांक 20 नवंबर से प्रारंभ होकर 24 नवंबर, 2023 तक आयोजित होने वाली ‘बाल मेला 2023’ की तैयारी को लेकर बैठकों की दौर जारी है। इसी क्रम में आज पीपुल्स एकेडमी स्कूल, न्यू बाराद्वारी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बाल मेला की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। मेला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। मेला में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों से गूगल फार्म के माध्यम से भी आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। कोई भी प्रतिभागी https://tinyurl.com/BaalMela2023Application लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है और प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है। 

ज्ञात हो कि विधायक सरयू राय की पहल पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल मेला – 2023 का आयोजन विश्व बाल दिवस के अवसर पर सिदगोड़ा, चिल्ड्रन पार्क परिसर में हो रहा है। मेला का आयोजन स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और बाल संरक्षण आयोग के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। इस बार मेला पाँच दिनों तक चलेगा जिसमें कई प्रकार की खेल प्रत्योगिता आयोजित होंगी जिसमें मुख्य रूप से जलेबी रेस, सुई-धागा रेस, बोरा रेस, तीन ताँग रेस, तैराकी, कुसती, भाला फेंकना, टाईकोनडो, खोखो, कबड्डी, म्युजिकल चेयर, टेबल टेनिस, चेस यह सभी प्रकार के खेलों का आयोजन होगा साथ ही बौधिक विकास के लिए हिंदी-अंग्रेजी में निबंध, चित्रांकन, फैंसी पोशाक कंपटीशन, गीत-संगीत के कार्यक्रम, नृत्य एकल और सामूहिक यह सारी चीजें शामिल होंगी। इसी के तहत अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की झांकी प्रस्तुत होगी। देश विविधताओं का है और जमशेदपुर को लघु भारत कहते है। देश के अधिक से अधिक राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा।

THE NEWS FRAME

इसके अलावा कठपुतली शो, माइम शो, बाल फिल्म सभी का आयोजन होगा।  बच्चो के लिए विज्ञान प्रदर्शनी लगाने का भी प्रयास होगा और बच्चो के लिए पुस्तकों का स्टाल लगाया जाएगा।   परम्परागत ज्ञान की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 

भारत की नई शिक्षा नीती के आयाम के बारे में बताया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर जमीनी स्तर के घर – परिवार के बच्चों को भी इसकी जानकारी मिले यह मेला के माध्यम से प्रयास किया जाएगा। बच्चो के व्यक्तित्व के विकास के लिए जो आयाम है उन सभी का प्रदर्शन मेले में अधिक से अधिक किया जाएगा। 

बैठक में मुख्य रूप से बाल के संयोजक एस पी सिंह, सुधीर सिंह, राजेश कुमार, राज सिंह, चन्द्रदीप पाण्डेय, अनिता सिंह, सूरज प्रसाद, शेख मोहम्मद नजीस, कमलेश्वर कुमार, योगेन्द्र शर्मा, ओम प्रकाश सिंह सहित काफी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण एवं कलाकार उपस्थित थे। 

Leave a Comment