जमशेदपुर । झारखंड
उपराजधानी दुमका में जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने के उद्देश्य से बुधवार को +2 राजकृत कन्या उच्च विद्यालय, दुमका में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम ग्राम ज्योति व जिला बाल संरक्षण इकाई, दुमका, चाइल्ड लाइन दुमका के संयुक्त तत्वाधान में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन US के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं सहित शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन डॉo अमरेंद्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र,बाल कल्याण समिति सदस्य डॉo राजकुमार उपाध्याय तथा नगर थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा उपस्थित थे।
दुमका जिला के 5 प्रखंडों के 34 पंचायतों के 150 गावों के 225000 परिवार को बाल विवाह मुक्त कराने के लिए एक रोडमैप पर कार्य रही है। इसके अंतर्गत बाल श्रम,बाल यौन शोषण व बाल तस्करी की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय उत्प्रेरक निक्कू कुमार, निशा कुमारी, शांतिलता,इब्नुल हसन, राजीव रंजन, पवन कुमार एवं सनातन मुर्मू ने अहम भूमिका निभाई।