1971 युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं वीर सैनिकों को स्वर्णिम विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 16 दिसम्बर, 2021

आज भारतीय सेना के तीनों अंगों से सेवानिवृत्त जांबाज सैनिकों की संस्था अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने 1971 युद्ध में शहीद हुए वीर शहीदों को गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित वार मेमोरियल पर श्रद्धांजलि दी एवं कार्यक्रम में उपस्थित 1971 के युद्ध वीरों को विजय दिवस की बधाई दी। 

कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष श्री बृजकिशोर सिंह ने किया। 1971 युद्ध के नायक रहे हवलदार रमेश सिंह हवलदार बलजीत सिंह हवलदार चंद्रमा सिंह सार्जेंट ए बी के सिन्हा ने बारी-बारी अपने युद्ध के दौरान का अनुभव साझा किया। जिसे सुनकर उपस्थित सैनिकों में जोश भर गया।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम का विषय प्रवेश अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह ने किया सभी उपस्थित सदस्यों ने बारी बारी हाथों में तिरंगा लिए अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं कैंडल जलाकर शहीदों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। यद्यपि यह स्वर्णिम विजय दिवस हर वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जाता है परंतु विगत दिनों सी डी एस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं उनके साथ 13 और वीर सैनिकों के शहीद होने की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। और उनके टीम के एकमात्र बचे पायलट ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ते हुए हार गए। 

THE NEWS FRAME

इस घटना से मर्माहत होकर संगठन के पदाधिकारियों ने इस स्वर्णिम विजय दिवस को सादगी से मनाने का निर्णय लिया। आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा में स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें आज के दिन का महत्त्व बताया गया एवं सेना ज्वाइन करने के लिए गाइडलाइन प्रदान किया गया। 

विजय दिवस की खुशी में उपस्थित सदस्यों एवं सिविल समाज के लोगों के बीच लड्डू वितरण कर मुंह मीठा कराया गया।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पूर्वी सिंहभूम के जिला मंत्री दिनेश सिंह ने किया। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव रंजन, डॉक्टर कमल शुक्ला, अशोक श्रीवास्तव, बरमेश्वर पांडे, विजय शंकर पांडे, अशोक शर्मा, विवेक कुमार, अमित कुमार, अभय सिंह, ललन शाह, चंदन कुमार, हंसराज सिंह, अनुज सिंह, रमेश सिंह, सतनाम सिंह, अर्जुन ठाकुर, महेश प्रसाद, अजय कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह, पंकज कुमार सिंह, रमेश शर्मा, कन्हैया कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, मदन भगत, राजीव कुमार सिंह, बृज किशोर पांडे, विजेंद्र सिंह, ब्रज किशोर सिंह, नवल किशोर, मनोज कुमार सिंह, संजय पाठक, हरेंदु शर्मा, राजकुमार कसेरा, नरेंद्र कुमार, मनीष कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र प्रसाद मौर्या, सुनील कुमार मिश्रा, विनय कुमार श्रीवास्तव, संजीव वर्मा, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment