19 जून के झारखंड बंद का नहीं करता है समर्थन एआईडीएसओ।

THE NEWS FRAME


Jamshedpur : रविवार 19 जून, 2022

केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निवीर योजना के खिलाफ देश में छात्रों और युवाओं द्वारा आंदोलन चल रहा है। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के राज्य सचिव समर महतो ने छात्रों – युवाओं से लोकतांत्रिक रूप से आंदोलन करने की अपील की है।

इस बीच विभिन्न वामपंथी दलों के छात्र व युवा संगठनों द्वारा 19 जून को झारखंड बंद का आव्हान किया गया है एवं बंद में शामिल होने की अपील की गई थी। परंतु ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन इस बंद में शामिल नही है। जिसकी घोषणा जीवन कुमार यादव (झारखंड राज्य कार्यालय सचिव) ने कार्यालयी पत्र के माध्यम से दी है।
THE NEWS FRAME

Leave a Comment