18 GB रैम के साथ आया दुनियाँ का पहला धाकड़ मोबाइल, जो देगा दूसरों को कड़ी टक्कर, दाम के मामले में भी है दमदार

REDMAGIC 6s Pro Launched With 18gb Ram 


New Delhi : मंगलवार 7 सितंबर, 2021

एप्पल, सैमसंग, रेडमी, सोनी, वन प्लस अन्य सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनियों को तगड़ा झटका देने के लिए तैयार है – REDMAGIC

इस स्मार्टफोन के फीचर्स जानकर आप हो जायेंगे हैरान। क्योंकि इसमें है 18 GB की रैम, 720hz टच सैंपलिंग रेट के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले। फोन में दो सेंसर दिया गया है साथ ही इसमें बेस्ट कूलिंग सिस्टम और एडवांस टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। वहीं 5G के साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही इसमें गेम बेस्ड कस्टम थीम भी दिए गए हैं जैसे ऑनर ऑफ किंग्स और गेम फॉर पीस।

THE NEWS FRAME

यहां REDMAGIC स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ जानें जो आप जानना चाहते हैं।

बता दें कि REDMAGIC स्मार्टफोन, चीनी ZTE स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी का ही सब ब्रैंड है। यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है जिसे गेम खेलने वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि चीन में लॉन्च हुए RedMagic 6 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है – REDMAGIC 6S Pro

इस स्मार्टफोन के Specifications और Features के बात करें तो वाकई में यह अबतक का सबसे जबरजस्त स्मार्टफोन है।

REDMAGIC 6S Pro:

प्रोसेसर / चिपसेट :

इस स्मार्टफोन के मदर बोर्ड में लगे चिपसेट की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ चिपसेट दिया गया है। वहीं इसके स्टैंडर्ड वेरियंट में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है।

डिस्प्ले :

यह फोन 6.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ बना है जिसका रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल का है। इसमें 165 Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 720 Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर अंडर-डिस्प्ले दिया गया है जो आपकी हार्ट-रेट की मॉनिटरिंग भी करेगा।

मेमोरी:

रेडमैजिक 6s प्रो में 18 GB LPDDR5 ड्यूल-चैनल का रैम और 512 GB UFS 3.1 का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा :

REDMAGIC 6S Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 64 मेगापिक्सल वाइड के लिए, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड के लिए और 2 मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर के लिए दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा के लिए 8 मेगापिक्सल आ लेंस दिया गया है।

कनेक्टिविटी :

5G ड्यूल-सिम के साथ यह 4G और 3G को भी स्पोर्ट करता है। वहीं लेटेस्ट कनेक्टिविटी के लिए अपडेटेट वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, GNSS दिया गया है। चार्जिंग के लिए USB 3.0 टाइप-सी वायर और गाने सुनने के लिए 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी दिया गया है।

सेंसर :

REDMAGIC 6S Pro में अपग्रेडेड एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, एम्बियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप दिया गया है।
THE NEWS FRAME

आप को बता दें कि यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है जो स्पेशली गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वैसे तो यह स्मार्टफोन कोई भी ले सकता है लेकिन खासकर वे लोग जो अधिक गेम खेलते हैं उनके लिए स्पेशली बनाया गया है।

गेम खेलते हुए मोबाइल बहुत ज्यादा गर्म होकर हैंग करने लगता है। इसको ध्यान में रखते हुए इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ कूलिंग सिस्टम आता है जो स्मार्टफोन को कूल रखने में सहायता पहुंचाता है। क्योंकि इसमें ICE7.0 मल्टी-डाइमेंशनल कूलिंग सिस्टम दिया गया है। जो डिवाइस को ठंडा रखता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम :

यह ओएस 4.5 बेस्ड नूबिया UI के साथ आता है जो ऐंड्रॉयड 11 पर काम करता है।

बेस्ट ऑडियो के लिए इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिया गया है। 120 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। जिसमें कैपेसिटिव शोल्डर बटन भी दिया गया है। इसका वजन 215 ग्राम है।

यह मुख्य दो रंगों में उपलब्ध हो सकता है – शाइनिंग ब्लैक और स्टार वाइट लेकिन स्मार्टफोन को लुक देने के लिए यह शाइनिंग ब्लैक और स्टार वाइट के साथ ही ट्रांसपेरेन्ट एडिशन कलर में भी उपलब्ध होगा।
THE NEWS FRAME

आइये अब REDMAGIC 6S Pro के कीमत  की बात करते है ।

REDMAGIC 6S Pro के कई वेरियंट एक साथ लॉन्च किए जाने की खबर है। जिसमें की रैम और स्टोरेज के साथ ही इसके प्राइज में अंतर देखा जा सकता है।

8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,999 युआन। भारतीय मूल्य में ₹ 45439.12 के लगभग इस वेरियंट की कीमत हो सकती है।

12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,399 युआन। यह वेरियंट भारतीय ₹ में 49984.17 का हो सकता है।

12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,799 युआन यानी ₹ 54529.21

वहीं इसके ट्रांसपेरेंट एडिशन की बात करें तो 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,499 युआन यानी ₹ 51120.43

12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,899 युआन भारतीय रुपयों में ₹ 55665.48

16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,399 युआन भारत में इसकी कीमत होगी ₹ 61346.79

18 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,399 युआन है जो कि भारत में ₹ 72709.41 की मिल सकती है।

????

स्मार्टफोन कब से मिलेगा?

फिलहाल यह स्मार्टफोन चीन में उपलब्ध है जो जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होगा। चीन में फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग हो रही है जो 9 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी और कुछ सप्ताह के बाद यह ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

यह गेमिंग स्मार्टफोन है इसलिए खास तौर पर इसका हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसमें Game Assistant भी उपलब्ध रहेगा जो गेम को समझने में मदद करेगा।

पढ़ें खास खबर– 

विश्व की अगुवाई और 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, अब करेगा भारत

पूर्वी सिंहभूम जिला टीकाकरण में सबसे आगे

Leave a Comment