18 अगस्त को सौरभ चक्रवर्ती अपनी कॉमेडी से गुदगुदाएंगे जमशेदपुरवासियों को, सिदगोड़ा के टाउन हॉल में होगा ‘मोटू पतलू कॉमेडी नाइट’ का आयोजन

जमशेदपुर: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन सौरभ चक्रवर्ती, जो बच्चों के पसंदीदा कार्टून शो ‘मोटू पतलू,’ ‘ओगी,’ ‘पकड़म-पकड़ाई,’ ‘शॉन द शिप,’ ‘चेज कॉमेटी,’ ‘कीमॉन,’ ‘जिग एंड शार्को’ आदि में अपनी आवाज देकर लाखों दिलों में जगह बना चुके हैं, आगामी 18 अगस्त को सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में अपनी कॉमेडी का जलवा बिखेरेंगे।

कार्यक्रम का नाम ‘मोटू पतलू कॉमेडी नाइट’ है, जो रात 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित होगा। सौरभ चक्रवर्ती ने इस कार्यक्रम की जानकारी बाराद्वारी स्थित सिद्धा तारा प्रोडक्शन हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।

सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि जमशेदपुर के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर भरपूर मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने शहरवासियों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें : कोलकाता की लेडी डॉक्टर के साथ बलात्कार के विरोध में सरिया में जैन और अग्रवाल समाज का विरोध मार्च

शो के टिकट बाराद्वारी स्थित सिद्धा तारा प्रोडक्शन हाउस में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 300 और 500 रुपये रखी गई है। इच्छुक दर्शक 8340351197 पर यूपीआई के माध्यम से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9833508022 या 7033833131 पर संपर्क किया जा सकता है।

सौरभ चक्रवर्ती ने यह भी बताया कि वे जल्द ही जमशेदपुर के युवा कलाकारों को अपने प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से फिल्म, वेब सीरीज, और कॉमेडी शो में अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर और झारखंड के कलाकारों में काफी प्रतिभा है और वे विश्व के किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं।

इस अवसर पर सौरभ चक्रवर्ती के साथ रेणु चक्रवर्ती, युवराज अनुभव, अमित राज, किरण देवी आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Comment