15 लाख रु. की लागत से बनेगा बुजुर्गों के लिए टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर के तलहटी पर पार्क।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने आज टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर के तलहटी पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए निर्माण किए जा रहे पार्क का निरीक्षण किया। यह पार्क विधायक श्री राय के विधायक निधि से लगभग 15 लाख रु. की लागत से निर्माण की जा रही है। भुवनेश्वरी मंदिर के तलहटी पर पार्क के निर्माण में पहुँच पथ, चहारदीवारी, स्वामी विवेकानंद की ध्यान मुद्रा प्रतिमा तक पहुँचने के लिए सीढ़ी, मंदिर तक पहुँचने और बाहर निकलने के अलग अलग मार्ग और अन्य सौंदर्यीकरण कार्य करवाए जा रहे हैं।  

विधायक श्री राय ने पूर्व में भुवनेश्वरी मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद की ध्यान मुद्रा प्रतिमा का अधिष्ठापन करवाया है साथ ही लोगों के लिए अन्य नागरिक सुविधा के कार्य भी अपने विधायक निधि से करवाया है। 

THE NEWS FRAME

विधायक श्री राय ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो पार्क निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि विधायक निधि से प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा पार्क का निर्माण हो जाने से भुवनेश्वरी मंदिर के तलहटी की सुंदरता बढ़ेगी और यह आकर्षण का केन्द्र बन पाएगा। श्री राय ने कहा कि उनका प्रयास है इस परिसर को अध्यात्मिक परिसर के रूप में उन्नत किया जाय ताकि शहर को एक धार्मिक आस्था का केन्द्र मिल सके। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री राय के साथ उनके निजी सचिव सुधीर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, जमशेदपुर अक्षेस के कनीय अभियंता नितेश कुमार आदि मौजुद थे।

Leave a Comment