15 लाख की अवैध शराब, बिहार जाने के क्रम में पकड़ाया।

THE NEWS FRAME


सरिया | झारखण्ड 

सरिया थाना, एवम उत्पाद विभाग तथा स्पेशल टास्क फोर्स, को गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी। सूचना के आधार पर अनुमंडल क्षेत्र के कैलाटांड में सरिया थाना की टीम ने एक 12 चक्का गाड़ी में लादे लगभग 15 लाख की अवैध शराब को पकड़ा। यह गाड़ी बिहार को रवाना होने वाली थी। जिसे पुलिस ने जप्त किया। 

गाड़ी थाने लेकर आने के बाद यह खुलासा हुआ की उक्त बड़ी गाड़ी में अवैध शराब काफी मात्रा में लोड है। जानकारी के अनुसार अभी तक, ना हीं शराब के मालिक, और ना ही गाड़ी के ओनर का नाम खुलासा हो पाया है। ड्राइवर के कथनानुसार वह उक्त गाड़ी को बिहार ले जा रहा था। जहां शराब खपाया जाना था। 

Leave a Comment