रांची | झारखण्ड
इंडिया महागठबंधन के आह्वान पर आज रांची में भाकपा-माले, झामुमो, कांग्रेस, राजद, सीपीएम, सीपीआई, टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत इंडिया के घटक दलों ने मिलकर आक्रोश मार्च निकाला। ये आक्रोश मार्च 143 सांसदों के निलंबन के खिलाफ था। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य अविलंब सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग हुआ। प्रदर्शनकारी जिला स्कूल से राजभवन तक मार्च करते हुए राज्यपाल भवन पहुंचे। जहाँ उन्होंने राजयपाल को एक मांग पत्र सौंपा।
मार्च के दौरान “143 सांसदों का निलंबन वापस लो”, “सांसद मुक्त संसद- विरोध मुक्त सड़क, मोदी सरकार की इस साजिश को ध्वस्त करो”, “संविधान – लोकतंत्र पर हमला बंद करो”, “मोदीक्रेसी नहीं चलेगी” आदि नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में भाकपा-माले के वरिष्ट नेता शुभेंदू सेन, जिला सचिव जगमोहन महतो, भुनेश्वर केवट, जगरनाथ उरांव, नंदिता भट्टाचार्य, शांति सेन, आइति तिर्की, सुदामा खल्को, भीम साव, उमेश रवि, इनामुल हक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।