झारखंड
West Singhbhum Chamber of Commerce and Industries की सत्र 2023- 25 की 13वीं कार्यकारणी की हुई बैठक

- 13th executive meeting of West Singhbhum Chamber of Commerce and Industries for session 2023-25 was held
- नवीकरण शुल्क के लिए QR कोड जारी होगा, वार्षिक आम सभा की तैयारियाँ तेज़
चाईबासा (जय कुमार) : पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी सत्र 2023-25 की 13वीं बैठक दिनांक 16 मई 2025 को शाम 8:00 बजे स्थानीय सनशाइन रेस्टोरेंट में चेंबर अध्यक्ष श्री राजकुमार ओझा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक का शुभारंभ पिछली बैठक के कार्यों की पुष्टि के साथ हुआ, जिसके उपरांत चेंबर द्वारा रामनवमी के अवसर पर लगाए गए स्टॉल के सफल आयोजन पर श्री मुकेश जी एवं श्री पवन अग्रवाल जी को विशेष रूप से धन्यवाद एवं साधुवाद अर्पित किया गया।
🧾 सत्र 2025-2027 के नवीकरण शुल्क पर चर्चा
बैठक में चेंबर के सभी सदस्यों को आगामी सत्र 2025-2027 के लिए सदस्यता नवीकरण शुल्क जल्द जमा कराने हेतु चर्चा की गई।
🔹 इस कार्य के लिए कोषाध्यक्ष महोदय को अधिकृत किया गया।
🔹 शीघ्र ही QR कोड जारी कर सभी सदस्यों से डिजिटल माध्यम से शुल्क संग्रह प्रारंभ किया जाएगा।
🔹 यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अगस्त माह में आयोजित होने वाली वार्षिक आम सभा में चेंबर की लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जा सके।
Read More : Ranchi Police की बड़ी सफलता: टीएसपीसी का जोनल कमांडर दिवाकर गंझू धराया, कई जिलों में था वांछित
👥 बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यगण
बैठक में चेंबर के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
- महासचिव श्री संतोष सिन्हा
- सह-सचिव श्री इम्तियाज़ ख़ान
- श्री जगविंदर सिंह
- श्री मुकेश कुमार
- श्री छोटेलाल गुप्ता
- श्री छोटेलाल तामसोए
- श्री प्रकाश उपाध्याय
- तथा अन्य सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक के अंत में महासचिव श्री संतोष सिन्हा ने सभी उपस्थित सदस्यों को उनके सहयोग, सहभागिता एवं सुझावों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।