13 साइबर अपराधी धनबाद के एक अपार्टमेंट से हुए गिरफ्तार

THE NEWS FRAME

धनबाद : सोमवार 20 सितंबर, 2021

अपराध की दुनिया में रोजाना देश के कई कोनों में आफत बनकर कहर ढाह रहे साइबर अपराधियों के गिरोह को पकड़ने में धनबाद पुलिस कामयाब हुई है। कोयलांचल धनबाद में पुलिस को सोमवार की सुबह एक बड़ी कामयाबी मिली। गुप्त सूचना के आधार पर सदर पुलिस ने सोमवार की सुबह बेकार बांध स्थित राम अपार्टमेंट पर छापेमारी किया।

जहां एक साथ 13 युवक को पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त होकर साइबर ठगी को अंजाम देते धर दबोचा। छापेमारी से धनबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

अब पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह के पीछे धनबाद में मास्टरमाइंड कौन है? क्योंकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि साइबर अपराधियों का गिरोह जामताड़ा, टुंडी, गिरिडीह के बाद धनबाद जिला को केंद्र बनाने में जुटे हुए है। ऐसे में 13 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को धनबाद पुलिस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा सकता है।

बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के बेकार बांध स्थित राम अपार्टमेंट से साइबर अपराध के आरोप में 13 अपराधियों को पुलिस ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर धनबाद थाना ले आई है। जहां आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। आरोपियों के पास से भारी संख्या में मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए गए है।

Leave a Comment