जमशेदपुर | झारखण्ड
पूर्वी विधायक आमंत्रण टूर्नामेंट (एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता) का आयोजन दिनांक 13 अगस्त दिन रविवार को टिनप्लेट स्तिथ केबल टाउन मैदान में होने जा रहा है. इस आयोजन के संयोजक भाजमो युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया की आयोजन में जमशेदपुर महानगर से 16 टीमें भाग ले रही है. जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी मंडलों से खिलाड़ियों को चयनित कर एक एक टीम का गठन किया गया है. सभी टीमों को जर्सी आयोजन कमिटी द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है.
फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरुस्कार 31000 रुपय, द्वितीय पुरुस्कार 21000 रूपय, तृत्य पुरुस्कार 10000 रुपये होगी साथ ही मोमेंटो और मेडल से सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
फुटबॉल में प्रोफेसनल रेफरी जो कि JSA से आ रहे हैं, कार्यक्रम का उद्घाटन JFC के CEO होंगे और कार्य्रकम का समापन पुरुस्कार समारोह के साथ विधायक सरयू राय करेंगे, कार्यक्रम में खिलाड़ियों के लिए पेयजल, नास्ते और एनर्जी ड्रिंक का प्रबंध कमिटी करेगी पूरे दिन आपातकालीन चिकितसा व्यवस्था भी पूरे दिन मैदान में रहेगी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर का खेल की ओर प्रोत्साहन करना है, 15 टीम जमशेदपुर से है और 1 टिम राउलकेला से भाग लेने आ रही है
टूर्नामेंट के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर की गई है. संवाददाता सम्मेलन में पी विजय राव, मंजू सिंह, प्रकाश कोया, अनिकेत सावरकर, काशीनाथ प्रधान सहित अन्य ने संबोधित किया.