चाईबासा (Jay Kumar) : 13वाँ आदिवासी “हो” द्वितीय राजभाषा दिवस के अवसर पर चाईबासा में हो समुदाय के लोगो द्वारा “पद यात्रा” और “हो भाषा के भविष्य पर विचार गोष्ठी“ का आयोजन बिरसा मुंडा मेमोरियल भवन, टाटा कॉलेज चाईबासा में आयोजित किया गया। जिसमे आजसू पार्टी की केंद्रीय महासचिव डॉ रीना गोडसोरा शामिल हुई।
हो भाषा की पढ़ाई वारंगचिति लिपि में स्कूल और कॉलेज में होती, साहित्यकार, उपन्यासकार और कई कवि भी है और आगे ऑफिस मे इस भाषा में सरकारी काम भी हो सके। हो भाषा को आँठवीं अनुसूची में शामिल करने के दिशा मे विस्तृत चर्चा की गई।
चर्चा में मुख्य रूप से डोबरो बिरूली, प्रोफेसर सेन, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, पद्मभूषण डॉ जानूम सिंह सोय, डॉ इंदर गोप, कासराय कुदादा, तिलक बारी के साथ कई लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : झारखंड मुक्ति मोर्चा डूबता जहाज है, अब कोई इस जहाज पर सवार नहीं होना चाहता- मालती गिलुवा