‍11वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम को तीन कांस्य पदक।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

नई दिल्ली तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में झारखंड को 28 पदक, पूर्वी सिंहभूम को तीन कांस्य  पदक समृद्धि मिश्रा, सुहानी कुमारी, एवं टी. लक्ष्या शिवा यह तीनों खिलाड़ी गोलमुरी स्थित राजेंद्र भवन में नियमित रूप से गतका का अभ्यास मार्शल आर्ट के वरीय प्रशिक्षक रवि शंकर के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

THE NEWS FRAME

पूरे झारखंड में कोडरमा निवासी झारखंड गतका एसोसिएशन के महासचिव प्रिंस मिश्रा के निर्देशन में गतका का प्रशिक्षण दिया जा रहा है विगत वर्ष राष्ट्रीय गत का चैंपियनशिप में झारखंड को सिर्फ आठ पदक की प्राप्ति हुई थी। इस बार 28 पदक प्राप्त होने पर राष्ट्रीय गतका एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री हरजीत सिंह ग्रेवाल एवं अन्नपूर्णा देवी भारत सरकार के राज्य मंत्री ने संयुक्त रूप से महासचिव प्रिंस मिश्रा एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए निकट भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

आज गोलमुरी स्थित राजेंद्र भवन गतका एवं मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर में मार्शल आर्ट के वरीय प्रशिक्षक एवं झारखंड गतका एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि शंकर ने पदक प्राप्त तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया और वादा किया कि इन तीनों में से कोई एक खिलाड़ी आने वाले खेलो इंडिया गत का इवेंट में जरूर भाग लेंगे जो जनवरी में तमिलनाडु में आयोजित होने वाली है और उम्मीद करते हैं कि उस समय खेलो इंडिया में भी यहां के खिलाड़ी पदक प्राप्त करेंगे जिसकी जोरदार तैयारी आज से ही शुरू कर दी गई है। उक्त अवसर पर गतका के सीनियर प्रशिक्षक दयाल सिंह मेहरा, दिव्यांश कुमार, मौसमी गोराई, आदित्य कुमार नाग के अलावे अन्य सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे। 

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment