100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को मिला सम्मान।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 7/2/2024 को बिरसा युवा मंच के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह का का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल जी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया एवं मुख्य अतिथि के रूप में हमारे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कमल किशोर जी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम कोल्हान के पूर्व डीआईजी श्री राजीव रंजन जी के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया, जिसमें जिले में 100 से अधिक बार रक्तदान किए हैं उन सभी रक्तदाताओं को सम्मान किया गया। 

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

इस कार्यक्रम की चर्चा 2 महीने पहले 10 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार दिवस पर बिस्टुपुर ब्लड बैंक में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के द्वारा किये गए रक्तदान शिविर में हुई थी जिसमें संगठन की ओर से उन्होंने आमंत्रित किया गया था जिसे देखकर वह प्रेरित हुए और रक्तदान करने वालों को सम्मान देने का यह कार्यक्रम आज किया गया जिसमें 10 रक्तदाताओं को शॉल, पुष्पगुच्छ  एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया, एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ साथ इस महानतम कार्य के लिए औरों को प्रेरित करने की बात भी कही गई। हमारे संगठन के विशेष पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे धीरज कुमार झा/ वाई दुर्गा राव/ वेद प्रकाश/ जगन्नाथ घटक आदि मौजूद थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment