10 लाख रुपए की लागत से संपन्न होगा सनातन धर्म का ऐतिहासिक चैती दुर्गा पूजा

10 लाख रुपए की लागत से संपन्न होगा सनातन धर्म का ऐतिहासिक चैती दुर्गा पूजा

गिरिराज सेना परिवार के द्वारा आयोजित चैती दुर्गा पूजा की तैयारी अपने चरम पर है

चक्रधरपुर ( जय कुमार ): 17 मार्च 2025 संध्या 6:00 बजे पंडित हाता शिव मंदिर के प्रांगण में चैती दुर्गा पूजा निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। जिसमें वीर हिंदू शिरोमणि एवं गिरिराज सेना के संस्थापक आदरणीय श्री कमल देव गिरी जी एवं गिरिराज सेना प्रमुख आदरणीय श्री उमाशंकर गिरी जी एवं समस्त परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में एवं पुरोहितों के वेद मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न हुआ।

भारत के दक्षिण के एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर रूपी पंडाल का निर्माण और बेहतर विद्युत साज होगी आकर्षण का केंद्र। माता की प्रतिमा के लिए कारीगर मूर्ति निर्माण में लग गए हैं।

आप सब का आशीर्वाद प्यार और साथ और संकल्प को लेते हुए गिरिराज सेना इस बार भी माता का स्वागत एवं पूजन विधिवत रूप से इस चैती दुर्गा पूजा में आप तमाम सनातन धर्म की माता बहनों भक्तों के साथ मिलकर करेगा। रात दिन गिरिराज सेना के सदस्य योगदान देते हुए इस भव्य पूजा को विधिवत संपन्न करने के लिए कमर कस चुके हैं। आप सबका आशीर्वाद प्यार सदा मिलता रहे।

Leave a Comment