1 जनवरी के दिन मानगो एक घर से नौकरानी ने किए 49000 की चोरी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

मानगो ओलीडीह थाना अंतर्गत वाटिका ग्रीन सिटी, H–2/51 मानगो डिमना रोड, थाना ओलिडीह निवासी सन्नी कौड़ा, उम्र-37 वर्ष, पिता सुनील कुमार कौड़ा, के घर से उनकी नौकरानी ने 1 जनवरी 2024 को कि रुपयों की चोरी।

इस सम्बंध में उन्होंने ओलीडीह थाने में लिखित आवेदन दिया जिसके आधार पर मानगो (ओलिडीह ओ०पी०) थाना कांड संख्या–02/2024, दिनांक- 01/01/2024, धारा-381 भा. द. वि. के अंतर्गत नौकरानी प्रेमलता उर्फ निक्की द्वारा पैसे चोरी करने के आरोप में कांड अंकित किया गया।

अनुसंधान के क्रम में गुप्तचर एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर प्रासंगिक कांड के प्राथमिक महिला अभियुक्त प्रेमलता कुमारी उर्फ निक्की, उम्र- 19 वर्ष, पिता-ललन ठाकुर, पता- साधु कॉलोनी डिमना बस्ती, थाना ओलिडीह, जिला पूर्वी सिंहभूम पूर्वी सिंहभूम, को गिरफ्तार किया गया। इनके स्वीकारोक्ति बयान/निशानदेही पर कांड में चोरी की गई कुल 49000 रूपये की भी बरामदगी की गई है। आज दिनांक 03/01/2024 को उपरोक्त महिला गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में उपस्थापन पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 

Leave a Comment