1 करोड़ का गांजा पकड़ाया, झारखण्ड के धनबाद से हो रही थी तस्करी।

Dhanbad : सोमवार 08 नवम्बर, 2021

देश के कई राज्यों में नशे के सामान धडल्ले से आयात – निर्यात किये जा रहे हैं। जिसमें झारखण्ड भी अछूता नहीं हैं। झारखण्ड राज्य में धनबाद जिला के कई क्षेत्रों में नशे का कारोबार किया जा रहा है। नशे के कारण कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

THE NEWS FRAME

आपको बता दें कि धनबाद पुलिस की सक्रियता से 1 करोड़ के लगभग का गांजा पकड़ाया है। धनबाद के धनसार थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर हिमाचल प्रदेश का ट्रक सँख्या HP 33B 3677 को डहुवाटाड़ से पकड़ा गया इसपर जिस पर ऑल इंडिया परमिट भी लिखा हुआ है। पुलिस ने ट्रक समेत चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।

ट्रक की तलाशी लेने पर लगभग डेढ़ क्विंटल गांजा पाया गया। पकड़ाया गया गांजा 30 पेटी में पैक है। जिसकी अनुमानीत कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस गांजा और नशीली पदार्थों के तस्करों के गैंग को पकड़ने में लग गई है। 

पढ़ें खास खबर 

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने भारतीय नागरिकों को दिया पद्म सम्मान पुरस्कार। जानें पूरी लिस्ट एक क्लिक में।

1 करोड़ का गांजा पकड़ाया, झारखण्ड के धनबाद से हो रही थी तस्करी।

Leave a Comment