ह्यूमन वेलफेयर ने रिक्शा चालक को रिक्शा देकर की मदद

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 11/8/23 को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एक जरूरतमंद रिक्शा चालक को ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी और मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज, मास्टर अकबर की मौजूदगी में रिक्शा एवं रिक्शा ठेला का चाबी, ताला दिया गया और टी शर्ट के साथ कैप पहना कर सम्मान से विदा किया गया। 

बता दें की रिक्शा चालक मोहम्मद मोहसिन बहुत ही गरीब नौजवान है, पैसे की तंगी की वजह से रिक्शा भाड़ा पर लेकर दिन भर रिक्शा चला कर जो पैसा कमाता था, उसमे से कुछ पैसे रिक्शा मालिक को दे दिया करता था। 

आज उसे अपने रिक्शा का मालिक बनाया गया ताकि अब वो जो भी पैसा कमाएगा उससे अपने परिवार और बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर खर्चा करेगा। मोहम्मद मोहसिन ने रिक्शा पाकर खुशी का इजहार करते हुए बताया की कभी कभी ऐसा भी होता था की दिन भर भाड़ा नहीं मिलता था,  तब मालिक को कर्ज लेकर भाड़ा देना पड़ता था। आज मैं खुद इस रिक्शा का मालिक हूं, इसके लिए मैं ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट का जीवनपर्यन्त आभारी रहूंगा।

Leave a Comment