ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर एम जी एम कैंपस में बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल और अन्य पठन पाठन सामग्री का किया वितरण।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 15 अक्टूबर, 2022

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर एम जी एम कैंपस में ह्यूमन  वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल और अन्य पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही ट्रस्ट के वीमेन विंग की सदस्यों के हाथों आज लगभग 500 लोगों के बीच भोजन बांटा गया।

बता दें कि हर सप्ताह में दो दिन भोजन वितरण के साथ-साथ संस्था हर अवसर पर जरूरतमंदों के बीच विभिन्न सामाजिक सहायक कार्य करती आ रही है। 

THE NEWS FRAME

आज के इस अवसर पर संस्था के प्रेसिडेंट मतिनुल हक अंसारी ने विशेष रूप से कहा कि कुछ लोग अमर होने के लिए ही जन्म लेते हैं। सबसे खास बात यह भी है कि उन्हें किसी पद, पैसा और, प्रतिष्ठा की लालसा तक नहीं होती। जाती-धर्म के बंधन से परे ऐसे लोग महान होते हैं। पूरे ब्रह्मांड में भारत का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने वाले एपीजे अब्दुल कलाम ऐसे ही व्यक्तित्व के मालिक है जिन्होंने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। 

वहीं मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान ने एपीजे अब्दुल कलाम जी के जन्म दिवस के अवसर पर कहा की 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु में जन्में अबुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम भारत के गौरव को बढ़ाते हुए भारतीय एयरोस्पेस वैज्ञानिक और राजनेता रहे थे। जिन्होंने 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन तैर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में उन्होंने चार दशक तक वैज्ञानिक और विज्ञान प्रशासक के रूप में भारत के नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाइल विकास कार्यक्रमों में सक्रिय रहे।दुनियाँ उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जानती है। 

आज के इस अवसर पर संस्था के प्रेसिडेंट मतिनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के  ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, मोइनुद्दीन अंसारी, शाहिद परवेज़, सैयद आसिफ अख्तर, अनिल मंडल, मो अयूब अली, अपूर्बा पाल, ताहिर हुसैन तथा महिला विंग से फिरदौस तरन्नुम, शाहीन परवीन, निखत परवीन और फरीदा बानो शामिल थे।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

0 thoughts on “ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर एम जी एम कैंपस में बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल और अन्य पठन पाठन सामग्री का किया वितरण।”

  1. Book your campus tour to learn about in-demand careers and see our training labs in action. Our expertise and distinctive collaborative course of alleviates your stress and helps take your Design, Engineering and Prototyping course of to the following level. As you would possibly ready to|be capable of|have the ability best men's baseball caps to} imagine, the probabilities with 5-axis machines are virtually infinite.

    Reply

Leave a Comment