ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने टाटा के जन्मदिन पर 50 वर्ष पुरानी याद को किया ताजा

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

भारत के महान उद्योगपति तथा विश्वप्रसिद्ध औद्योगिक जमशेदजी टाटा के जन्मदिन पर आज एमजीएम अस्पताल में रह रहे अभिभावक और उनके छोटे-छोटे बच्चो जिनका इलाज हो रहा है उनके साथ ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ह्यूमन विंग के सदस्यों बचपन प्ले स्कूल के चेयरमैन फैजुल हक अंसारी, प्रिंसिपल फरहा नाज़, शाफिया, नगमा परवीन, फहमीदा खातून, बुशरा फैज़ और एकरामुल हक अंसारी के द्वारा इनके बीच केक एवं मिठाईयां बांट कर जन्मदिन मनाया गया। 

उनकी याद में आज से 50 वर्ष पहले जिस तरह जमशेदपुर के सारे स्कूल में एक पैकेट में जमशेदजी टाटा की एक तस्वीर के साथ मिठाईयां जमशेदपुर के हजारों बच्चों के बीच बांटी जाती थी। उसी अवसर को आज ह्यूमन विंग ने याद किया। इसी दौरान लगभग 500 लोगों को इनके द्वारा भोजन वितरण भी किया गया, जिसमें सेब, केला, ब्रेड और मिनरल वाटर वितरण गया। 

THE NEWS FRAME

इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में ट्रस्ट के अभिभावक सैयद आसिफ अख्तर, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, मोइनुद्दीन अंसारी, अनिल मंडल, सुरेंद्र कुमार, शाहिद परवेज, ताहिर हुसैन, अफताब आलम, नादिर खान, मोहम्मद एजाज़ अंसारी उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment