ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने पूर्व डीसी विजया जाधव के 17 महिनों के स्वार्णिम कार्यों के लिए एवं उनके बिदाई दिवस पर गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दिए।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

आज दिनांक 27 जुलाई 2023 को अग्रिम सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से पूर्वी सिंहभूम की पूर्व उपायुक्त विजया जाधव को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बिदाई दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। 

ट्रस्ट ने इनके 17 महिनों के कार्यकाल को याद करते हुए सबर परिवार, असहाय गरीब लोगों की मदद, शिक्षा और गांव-गांव जाकर जरूरतमंद लोगों के लिए मेडिकल कैंप जैसे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान विवेकानंद स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर निधि श्रीवास्तव ने भी अपनी ओर से विजया जाधव को विवेकानंद के विचारों पर लिखी हुई पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट की।

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, आजादनगर थाना शांति समिति के सक्रिय सदस्य मोइनुद्दीन अंसारी और हिंद आईटीआई के डायरेक्टर ताहिर हुसैन भी उपस्थित थे, साथ ही ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने नए जिला उपायुक्त मंजूनाथ भंजूत्री से आशा की है कि वे समाज के आखरी पायदान पर खड़े जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने में सहायता प्रदान करेंगे। साथ ही प्रखंड, अंचल और पंचायत को सक्रिय करने का काम करेंगे, ताकि लोगों को बार-बार एक ही कार्य के लिए कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।

Leave a Comment