ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने एमजीएम अस्पताल में जरूरतमंदों कि की सहायता

 

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 24 अगस्त 2022 

आज ह्यूमन रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एमजीएम अस्पताल में सजामसेवी मोहम्मद हारून, मोहम्मद एजाज एवं रियाज खान ने अपने हाथों से एमजीएम अस्पताल में रह रहे मरीजों, अभिभावक, रिश्तेदार और जरूरतमंद लोगों के बीच फल, ब्रेड और बॉटल बंद पानी का वितरण किया।

आए हुए अतिथियों ने ह्यूमन वेलफेयर के द्वारा जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में किये गए सामाजिक कार्य की सराहना की और उन्होंने ने इस तरह के सामाजिक कार्यों को करने के लिए उत्साहित किया। 

आज के इस सहायता शिविर में ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, साइड आसिफ अख़्तर, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, अनिल मंडल, अयूब अली, शिक्षक खृशिद अहमद खान,  अपूर्व पाल, शाहिद परवेज़, मोहम्मद अफताब आलम, ताहिर हुसैन, नसीमुद्दीन खान, मासूम खान, मोइनुद्दीन अंसारी खास तौर पर उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME


डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 


Leave a Comment