ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने रबी उल अव्वल के मौके पर ब्लड डोनेशन का किया आयोजन

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 09 अक्टूबर 2022

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आज हुजूर मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर पुरुलिया रोड स्थित आजाद हॉल एवं राबिया  इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के डायरेक्टर एवं ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के संरक्षक जावेद अख्तर खान के द्वारा राबिया इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। 

इस  कैम्प में स्थानीय लोगों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया और बहुत उत्साह से रक्त दान का हिस्सा बने।  इस कार्यकम में न केवल पुरुष बल्कि महिलाओं ने भी आगे आकर स्वयं को इस रक्त दान शिविर का हिस्सा बनाया। कुल मिला कर इस रक्त दान शिविर में 201 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जिसमे सबसे अधिक बार ब्लड डोनेट करने वाले 60 वर्षीय पुरुष थे। जिन्होंने अब तक 61 बार रक्त दान किया है जो के काफी सराहनीय है, सबसे कम वर्ष (21) हुमा जोहरा ने पहली बार रक्त दान किया।  एक ही परिवार के दो महिलाएं फिरदौस तरन्नुम एवं शाहिना परवीन भी शामिल हुई। इसके अलावा अन्य 20 महिला सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया। 

THE NEWS FRAME

इस आयोजन में मुख्य रूप ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, सैयद आसिफ अख्तर, आसिफ महमूद, इलियास खान, केसर आलम, अज़ीज़ हसनैन, अब्दुल अजीज नदवी, मुफ्ती औबैदुल्लाह, सैयद मंजर आमीन, हाजी इब्राहिम खान, मुख्य अतिथि के तौर पर एडीएम नंद किशोर लाल, मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, रेड क्रॉस के सचिव विजय कुमार, नौशाद आलम, फिरोज आलम, इसरार खान, सैयद तारीक, तनवीर आलम, ताहिर हुसैन, शाहिद परवेज मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन मुख्तार आलम खान द्वारा किया गया। आए हुए मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट को बहुत सारी शुभकामनाए दी और इसी उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment