ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने स्वर्गीय हाजरा खातून की याद में जरूरतमंदों को खिलाया गया भोजन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 12 अक्टूबर, 2022

आज दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को गुलाम रब्बानी की माता स्वर्गीय हाजरा खातून की बरसी पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मदरसा जियाया दारुलकीरत में कुरान खानी का एहतमाम किया गया, जहा खतम कुरान के बाद हाजरा खातून की याद में दुआ का एहतमाम कारी लुकमान ने किया और इसके बाद एमजीएम अस्पताल में रह रहे 525 जरूरतमंद लोगों के बीच फल, ब्रेड और मिनिरल वाटर का वितरण मुफ्ती ओबेदुल्ला कास्मी ने अपने हाथों से वितरण किया। 

इस कार्यक्रम में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, साइड आसिफ अख़्तर, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, हाजी अयूब अली, अनिल मंडल, सुरेंद्र कुमार, शाहिद परवेज़, मोइनुद्दीन अंसारी, मासूम खान, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, ताहिर हुसैन, हाजी फिरोज़ आलम खास तौर से उपस्थित थे।

Leave a Comment