ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ए पी आर नायर अवार्ड से सम्मानित किए गए शिक्षक

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 9/9/23 को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने केरला पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय ए पी आर नायर की सातवी पुण्यतिथि, पुरुलिया रोड स्तिथि आजाद मैरेज हाल में मनाया।इस अवसर पर मुख्यअतिथि के तौर पर केरला पब्लिक स्कूल के निर्देशक शरत चंद्रन नायर,आजादनगर थाना के विकासकुमार, प्रोफेसर अहमद बद्र और करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर जकी अख्तर, आज़ाद नगर थाना पीस कमीटी के शेख बद्रुदिन, शाहिद खान भी मौजूद थे।सभी अतिथियों ने ए पी आर नायर के द्वारा जमशेदपुर में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए शहर के 7 क्षेत्रों में जिसमे मानगो, बर्मामाइंस, कदमा, एनएमएल, गमरिया, पटमदा, तमार में स्कूल खोला और जनता के लिए पढ़ाई लिखाई का उचित मार्ग बनाया और ये एक बहुत बड़ी मिसाल है।

THE NEWS FRAME

इस मौके पर आजादनगर के बुद्धजीवी, समाजसेवी,वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना।इसी क्रम में शहर के शिक्षक जो इस क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे है जिनमे जकिरनगर के कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री रिजवान अहमद औरंगाबादी, साकची के सेंट्रल कारिमिया हाई स्कूल के सेवा नियुक्त काल श्री रियासत हुसैन और सरायकेला खरसावा के अभिषेक शर्मा सचिव गोविंद विद्यालय तामुलिय को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा शाल ओढ़ा कर एवं गुलदस्ता भेंट कर ए पी आर नायर अवार्ड से सम्मानित किया।

आज के इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट मतिनुल हक अंसारी, ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, सचिव मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज, मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी फिरोज असलम, अयूब अली, अफताब आलम, गोविंद विद्यालय की शिक्षिका राजिया बेगम, केपी रवि, कलीमुल्ला, एमजीएम कॉलेज के रिटायर्ड सेवा नियुक्त हाजी जमील असगर, फरजाना शकील, अपूर्व पाल, नादिर खान, सुरेंद्र शर्मा, मोहम्मद एजाज़, ताहिर हुसैन का बड़ा योगदान रहा।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment