ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ओल्ड पुरुलिया रोड में राहगीरों के लिए बनाया गया पानी घर।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

आज दिनांक 2 दिसंबर 2023 को आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 में सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा राहगीरों के लिए ठंढे और सादा पानी घर का उपहार दिया गया। जिसका उद्धघाटन समाज सेवी हाजी मोहम्मद इलियास खान,  डॉक्टर मोहम्मद जकरिया, आसिफ महमूद, जमायत उलमा ए हिन्द के सेक्रेटरी हाफिज अनवर आलम, और उबैदुल्लाह पठान के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया।  

THE NEWS FRAME

जिसमें अथिति स्वरूप मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश प्रसाद यादव जी उपस्थित हुए। उन्होंने पानी घर के लिए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की बहुत सराहना की। इसे देखते हुए उन्होंने मानगो के अन्य चार भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पानी घर लगाने के लिए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट को लिखित आर्डर दिया है।  

THE NEWS FRAME

ट्रस्ट के सेक्रेटरी मुख़्तार आलम खान ने बताया की यह पानी घर राहगीरों के लिए समर्पित है खासकर गर्मी के दिनों में यह पानी घर राहगीरों के लिए वरदान साबित होगा। वहीँ हाजी इलियास खान ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच इस तरह के कामों की काफी सराहना की। और कहा आने वाले समय में जमशेदपुर शहर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में भी ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एक पानी घर लगाया जायेगा जिसे सुनकर उपस्थित लोगों ने ताली बजा कर इसका स्वागत किया। साथ ही इस काम की सराहना की। 

THE NEWS FRAME

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के पैट्रोन ट्रस्टी सैय्यद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीनुल हक़ अंसारी, ट्रस्ट के सेक्रेटरी और मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेस्डर मुख़्तार आलम खान, हिन्द आई टी आई के डायरेक्टर मोहम्मद डॉक्टर ताहिर हुसैन, शाहिद परवेज, आफ़ताब आलम, कादिर खान, आजादनगर थाना शांति समिति के सक्रीय सदस्य मोईनुद्दीन अंसारी कपाली रोड के रहने वाले अब्दुल हसिस, सईद  खान, फिरोज असलम, हाजी अय्यूब अली, हाजी मोहम्मद फिरोज आलम, चाणक्य पूरी के रहने वाले एडवोकेड डीसी धर, समाजसेवी मतीन तारीख, हाजी हसनैन, मशहूर सहाफी साकिर अजीमाबादी, ब्यूरो चीफ कौमी तंजीम एवं अन्य लोग मौजूद थे। वहीं ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की महिला विंग की प्रभारी शमशाद बेगम, नसीमा खातून, शहजादी बेगम, सबीना बेगम, शाहनाज बेगम भी उपस्थित थी।

Leave a Comment