ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा बारह रबीउल अव्वल को होगा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 31 अगस्त, 2022 

आज ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें घोषणा की गई कि पैग़म्बर मुहम्मद साहब के जन्मदिवस  के अवसर पर आगामी बारह रबीउल अव्वल के दिन मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दान किया हुआ रक्त बेसहारा, गरीब मरीजों, जिन्हें खून की जरूरत होगी, उन्हें मुफ्त में दिया जाएगा। 

आज के इस कॉन्फ्रेंस में मदीना मस्जिद के खतीब व इमाम अब्दुल  मलिक मिस्बाही, शाकिर अज़ीमाबादी, अल कबीर पोलिटेक्टनिक के सैयद आसिफ अख़्तर, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी और  सचिव मुख्तार आलम खान शामिल हुए। अब्दुल मलिक मिस्बाही ने कहा हम एक ऐसे नबी की उम्मत हैं जिन्होंने बग़ैर किसी बदले की उम्मीद के लोगों की भलाई में अपनी ज़िंदगी गुज़ार दी, एक हदीस शरीफ़ है – ” लोगों में बेहतर इंसान वो है जिससे लोगों को फायदा पहुंचे”, अपना खून दे कर किसी की जान बचाने से ज्यादा अच्छा काम क्या होगा। रसूलल्लालाह से मुहब्बत करने वाले लोगों और इंसानी खिदमत करने वालों से अपील की है की इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें ताकि जरूरतमंदों को आसानी से खून मिल सके। 

इस कार्यक्रम में शाहिद परवेज, मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी अय्यूब अली, आफताब आलम, मोहम्मद एजाज़ इत्यादि खास तौर से मौजूद थे।कर्ता उपस्थित हुए। 

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Comment