ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन समारोह बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया, उद्घाटन समारोह में लगभग 150 लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया

THE NEWS FRAME

Jamshedpur :  रविवार 11 दिसम्बर, 2022

आज ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन समारोह बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया। यह कार्यालय ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो के रोड नंबर 15,  जाकिरनगर (ईस्ट), बच्चा खान रोड में स्थित है। आज के शुभ दिन पर संस्था के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित हुए। इस दिन को यादगार बनाने के लिए संस्था ने ठंढ से ठिठुर रहे लोगों  के लिए कम्बल वितरण का भी कार्यक्रम रखा। बता दें की उद्घाटन समारोह में लगभग 150 लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया एवं संस्था के सदस्यों ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर इस ख़ुशी को आपस में बांटा। 

संस्था के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी द्वारा आयोजित आज के उद्घाटन कार्यकम के मुख्य अतिथि विजय कुमार महतो डीएसपी एंटी क्राइम ब्यूरो उपस्थित हुए साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में  बिस्टुपुर थाना प्रभारी बिष्णु प्रसाद राउत, डाॅ निधि श्रीवास्तव, समाजसेवी इलियास खान, आरजेडि नेता सैयद मंजर अमीन, आसिफ महमूद, शमीम अहमद, सफो भाई, आर आई टी आई के निर्देशक जावेद अख्तर खान, थाना प्रभारी आजादनगर नरेश प्रसाद सिन्हा उपस्थित हुए।  

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विजय कुमार महतो ने संस्था के कार्यों की भूरी -भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बताया की संस्था के नेक कार्यों और इरादों ने आज ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट को शहर में एक नई पहचान दी है।  हमारे समाज में ऐसी संस्थाओं की बहुत ही आवश्यकता है।  मैं आशा करता हूँ की अन्य संस्थाएं ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट से प्रेरणा लेकर समाज में बेहतर कार्य करेंगे।  

संस्था के सचिव मुख्तार आलम खान, सैयद आसिफ अख्तर, शाहिद परवेज, ताहिर हुसैन, मोइनुद्दीन अंसारी, मास्टर खुर्शीद खान, अनिल मंडल, हाजी असलम परवेज़, फ़िरोज़ आलम, समाजसेवी इलियास खान के मेहमान, सैयद मंज़र अमीन, अज़ीज़ हसनैन आफताब आलम, मोहम्मद एजाज अंसारी, ई.रहमान, मासूम खान और शमशाद महिला विंग के सदस्य सीमा, शहनाज के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment