ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं शांति समिति द्वारा रामनवमी अखाड़ा के लाइसेंसियों का सम्मान समारोह

जमशेदपुर : आजादनगर थाना शांति समिति और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने मिलकर पारडीह चेपापुल के पास रामनवमी अखाड़ा के लाइसेंसियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। यह समारोह हर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस समारोह में जवाहरनगर रोड नंबर 14 तरुण संग त्रिवेदी अखाड़ा के लाइसेंसी नितिन चंद्र और पारडीह श्रमिक एकता बजरंग अखाड़ा के लाइसेंसी संजय मुखर्जी और उनके सदस्यों को सम्मानित किया गया। उन्हें पगड़ी और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए:

  • अपूर्व पाल, पारडीह दुर्गा पूजा समिति
  • मतिनुल हक अंसारी, अध्यक्ष, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट
  • सैयद आसिफ अख्तर, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट
  • सरदार गुरुचरण सिंह, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट
  • मुख्तार आलम खान, सचिव, आजादनगर थाना शांति समिति
  • सैयद आलम, आजादनगर थाना शांति समिति
  • डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, सेंट्रल पीस कमिटी
  • अशफाक आलम, सेंट्रल पीस कमिटी
  • हरपाल सिंह, सेंट्रल पीस कमिटी
  • मोइनुद्दीन अंसारी, सेंट्रल पीस कमिटी
  • रिजवानुल हक, सेंट्रल पीस कमिटी
  • ताहिर हुसैन, सेंट्रल पीस कमिटी
  • शेख बदरुद्दीन, सेंट्रल पीस कमिटी
  • सैयद साजिद परवेज, सेंट्रल पीस कमिटी
  • फिरोज आलम, सेंट्रल पीस कमिटी
  • फरजाना शफी, सेंट्रल पीस कमिटी
  • तुफैल अख्तर, सेंट्रल पीस कमिटी
  • इरशाद खान, सेंट्रल पीस कमिटी
  • अफताब आलम, सेंट्रल पीस कमिटी
  • साजू खान, सेंट्रल पीस कमिटी
  • गुरुचरण सिंह, सेंट्रल पीस कमिटी
  • एडवोकेट पार्थो बोस
  • अमरजीत सिंह
  • मोहम्मद अयूब

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट

इस शिविर में रामनवमी अखाड़ा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं:

  • चना, गुड़, शरबत, और मिनरल वाटर
  • मेडिकल हेल्प डेस्क

यह सम्मान समारोह और शिविर का आयोजन ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट और आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्यों के सराहनीय प्रयासों से सफल रहा।

Leave a Comment