जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर की लोकप्रिय सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी आसिफ मोहम्मद (डायरेक्टर, अहसीन इंटरनेशनल स्कूल) और स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना द्विवेदी ने गर्मियों की छुट्टी से पहले एमजीएम अस्पताल में रह रहे 500 से अधिक मरीज के अभिभावक, रिश्तेदार, अटेंडर एवं छोटे बच्चों के बीच वेज पुलाव, पावरोटी, केला और मिनरल वॉटर को अपने हाथों से बांटा।
इस मौके पर अर्चना द्विवेदी ने बताया के ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से पिछले दिनों भाड़े पे रिक्शा चलाने वाले गरीब रिक्शा चालकों को नया रिक्शा देकर रिक्शा का मालिक बना दिया है। संस्था द्वारा किया गया यह कार्य प्रसंसनीय है। उन्होंने आगे कहा की इस तरह के आयोजन से बेसहारा गरीब लोगों को रोज़गार से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया है।
कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल अर्चना द्विवेदी ने कहा की मैं अहसीन इंटरनेशनल स्कूल एवम ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के साथ हमेशा ही जुड़ी रहूंगी। भोजन वितरण के बाद ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने एक गरीब मरीज की आर्थिक सहायता भी की।
आज के इस कार्यक्रम में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, नौजवान समाजसेवी तबरेज आलम, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, हिंद आईटीआई के डायरेक्टर ताहिर हुसैन, आजादनगर थाना शांति समिति के सक्रिय सदस्य मोइनुद्दीन अंसारी, ट्रस्ट के शहीद परवेज, मोहम्मद शेरू भी उपस्थित थे।