ह्यूमन रिलीफ वेलफेयर सोसाइटी ने हॉस्पिटल में मरीजों और ओल्ड एज होम में बुजुर्गों संग मनाई मानवीय होली।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 20 मार्च, 2022


होली के शुभ अवसर पर ह्यूमन रिलीफ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एमजीएम अस्पताल में मरीजों और असहाय लोगों के साथ होली मनाई गई। मुख्य अतिथि के रुप में बिस्टुपुर थाना प्रभारी बिष्णु प्रसाद राउत उपस्थित हुए। जरूरतमंदों के बीच होली का प्रमुख पकवान पुआ और मिनरल वाटर का वितरण किया गया। साथ ही दोपहर का भोजन लोगों के बीच उपलब्ध कराया गया।

THE NEWS FRAME

होली मिलन का कार्यक्रम ओल्ड एज होम आशीर्वाद भवन बाराद्वारी, साकची में भी किया गया। जहां संस्था के सदस्यों ने भवन में मौजूद बुजुर्गों संग होली खेली और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके बीच पुआ और मिठाई भी बांटा गया। यह देख बुजुर्गों का मन हर्षित हो उठा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ह्यूमन रिलीफ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, सचिव मोइनुद्दीन अंसारी, समाजसेवी विजय कुमार तापड़िया, अनिल मंडल, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज, हाजी अयूब अली,  आफताब आलम, एहत्तेशाम रहमान, मोहम्मद इस्लाम एवं अन्य लोग शामिल हुए।
THE NEWS FRAME
THE NEWS FRAME

Leave a Comment