ह्यूमन रिलीफ के सौजन्य एवं समाजसेवी इलियास खान के हाथों एमजीएम अस्पताल में मध्यान्ह भोजन का वितरण किया गया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 30 मार्च, 2022

आज साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा तैयार किया हुआ दोपहर का भोजन, शहर के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में रह रहे अभिभावक, जरूरतमंद और मरीजों के बीच करीब 380 लोगों को खाने का पैकेट एवं पीने का पानी का वितरण समाजसेवी व कॉन्ट्रेक्टर इलियास खान, ओबैदुल्लाह खान पठान और अज़ीज़ हसनैन के द्वारा किया गया। इस से पहले सोसाइटी के सरप्रस्त सैयद आसिफ अखतर द्वारा इलियास खान को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित  किया गया।

THE NEWS FRAME

इलियास खान ने इस प्रकार भोजन वितरण की व्यवस्था देख, संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा – “यह नेक कार्यों में सबसे बेहतरीन कार्य है। यह अविस्मरणीय समय है जिसमें मेरे द्वारा भूखे को भोजन कराया जा रहा है, सचमुच यह अद्वितीय है। संस्था का यह कार्य काबिले तारीफ है। हम सब को मिलकर इस तरह के कार्य को समाज में जारी रखना चाहिए। ह्यूमन रिलीफ सोसायटी ने आज मुझे इस खास अवसर पर सहयोग देने के लिए बुलाया इसके लिए संस्था का बहुत-बहुत धन्यवाद।”
साथ ही उन्होंने भविष्य में संस्था द्वारा इस तरह के नेक कार्यों में सहयोग देते रहने का वादा भी किया।
आज के भोजन वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, मोइनुद्दीन अंसारी, सैयद आसिफ अख्तर, हाजी अयूब अली, समाज सेवी आफताब आलम, शाहिद परवेज, अनिल मंडल, मानगो नगर निगम में ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान और  मासटर खुरशीद ने उपस्थित होकर भोजन वितरण में सहयोग किया।
THE NEWS FRAME

Leave a Comment