ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी ने 360 भूखे लोगों को कराया भोजन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 11 मई, 2022

आज ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा एमजीएम अस्पताल में मध्यान्ह भोजन का वितरण मरीजों के साथ रह रहे अभिभावक, अटेंडर, रिश्तेदारों के बीच किया गया। जिसमे 360 लोगों ने भोजन वितरण शिविर का लाभ प्राप्त किया। आज के भोजन वितरण कार्यक्रम में पावरोटी, केला एवं मिनरल वॉटर शामिल किया गया था। 

आपको बता दें कि ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी के पिछले कई महीनों से इस सेवा में तत्पर रह कर भूखों को भोजन दे रही है। संस्था की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रमज़ान जैसे पवित्र माह में भी हफ्ते में दो दिन मरीज के साथ रह रहे अभिभावक, अटेंडर, रिश्तेदार के बीच दोपहर का खाना, शाम का अफ्तर और सेहरी का इंतजाम किया था। भोजन के रूप में शीरमल, फल, खजूर, मिनरल वॉटर और वेज बिरयानी शामिल थे। 
THE NEWS FRAME
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शाकिर अज़ीमा बादी, ब्यूरो चीफ़ कौमी तंजीम, उपस्थित हुए। संस्था के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन बड़ा ही अनमोल है और भूखे को भोजन कराना मानवता की अतुलनीय मिशाल है। हम मनुष्यों को धर्म और जाती से बढ़ कर आगे बढ़ते हुए इस प्रकार के अनेकों सामाजिक कार्य करते रहने चाहिए, जिससे कि समाज के वंचित लोग भी लाभ ले सके। संस्था के कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। 
साथ ही उन्होंने संस्था के कार्यों को देखकर उपस्थित होने के लिए संस्था के प्रतिनिधियों को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में इसतरह के सामाजिक कार्यों के लिए वे हमेशा संस्था के  साथ रहकर मदद करेंगे।
वहीं ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, पोलटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर सैयद आसिफ अफसर, खुर्शीद खान, शाहिद पेरवेज़, मोइनुद्दीन अंसारी, अनिल मंडल मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान  मुख्य रूप से उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment