ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा एमजीएम में भोजन का किया गया वितरण।

THE NEWS FRAME

Jamshedapur : बुधवार 25 मई, 2022

ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज एमजीएम अस्पताल में 415 जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि मदीना मस्जिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल मालिक मिस्बाही के हाथों एमजीएम अस्पताल में रह रहे मरीज के अभिभावक, रिश्तेदार और अटेंडर के बीच स्वादिष्ट भोजन फल एवं मिनरल वॉटर का वितरण किया गया।इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मरकजी दारुल किरात के चेयरमैन हाजी मुख्तार शफी ने भी अपने हाथों से भोजन का वितरण किया।

अब्दुल मालिक मिस्बाही ने इस तरह के आयोजन में आकर अपने आप को बहुत गर्वमानित महसूस किया और संस्था जरूरतमंद लोगों में खाना खिलाना और मरीजों की दवा की जरूरत को पूरा करना और असहाय लोगों की सहायता की काफी सराहना की और कहा के संस्था के ऐसे कामों को बढ़ावा देना सबसे बड़ी इबादत है और उन्होंने संस्था के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, पॉलीटेक्निक कॉलेज के सैयद आसिफ अख्तर, मास्टर खुर्शीद खान, मकबूल आलम, किड्स नेशनल प्ले स्कूल के डायरेक्टर हुजैफा आलम, मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी अयूब अली, मासूम खान और शाहिद परवेज की इस तरह के कामों में जुड़े रहने की काफी प्रसंशा की और मुख्तार आलम खान के द्वारा जो के संस्था के सचिव हैं उनकी इस तरह के कामों के सोच को सलाम पेश किया।
THE NEWS FRAME
THE NEWS FRAME

Leave a Comment