चाईबासा (जय कुमार) : हो राइटर्स एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम का रविवार को विगत दिनों आयोजित कवि सम्मेलन की समीक्षा बैठक कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटु में बुलायी गई।
जिसमें सम्मेलन का आय-व्यय ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा हो राइटर्स एसोसिएशन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने एवं इससे विभिन्न राज्यों को जोड़ने के बारे में चर्चा किया गया। बैठक में राज्य के विश्वविद्यालयों में हो भाषा विभाग को लेकर विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा किया गया। बैठक में कहा गया कि अगले तीन माह के अंदर पत्रिका का विमोचन के साथ एसोसिएशन का पुनर्गठन तथा कहानी पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा ।
यह भी पढ़ें : गुंजा ऐतिहासिक स्कूल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का विजय सामाड ने किया शुभारंभ
इस दौरान हो भाषा की संरक्षण एवं संवर्धन एवं विकास हेतु पत्रिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। इसके प्रकाशन हेतु संपादक मंडल का गठन किया गया। इसमें दिलदार पुर्ति, जवाहरलाल बांकिरा, कृष्णा देवगम, साधु चरण देवगम,बीरसिंह बुड़ीउली और जगन्नाथ हेस्सा को शामिल किया गया।
बैठक में जवाहरलाल बांकिरा, दिलदार पूर्ति, विमलकिशोर बोयपाई, जगरनाथ हेस्सा, साधुचरण देवगम, सोनू हेस्सा, वीरसिंह बुड़ीउली, सिकंदर बुड़ीउली, तिलक बारी, बनमाली तामसोय, घासीदास चांपिया, रमेश सवैया, शिवम सिजुई, सरिता सुंडी आदि उपस्थित थे ।