टेक्नोलॉजी : सोमवार 23 अगस्त, 2021
Xiaomi 26 अगस्त, 2021 को दोपहर 12 बजे एक इवेंट के द्वारा अपने कुछ खास गैजेट्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। और इस इवेंट की जानकारी mi अपने वेबसाइट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर रही है।
इस इवेंट के एडवरटाइजिंग के दौरान वह कुछ उत्पादों की तस्वीरें भी साझा कर रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से स्मार्ट फिटनेस बैंड, स्मार्ट लैपटॉप, स्मार्ट शूज़ और स्मार्ट टेलिविजन शामिल है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह अपने और स्मार्ट उत्पादों के बारे में जानकारी या तस्वीर शेयर करेगा।
सपनों की दुनियां बनेगी हकीकत, अब जीवन होगा पहले से भी ज्यादा स्मार्ट क्योंकि Mi ला रहा है स्मार्ट फ्यूचर – 2022
इस इवेंट के बारे में हमने पहले भी जानकारी साझा की है। जिसमें स्मार्ट फिटनेस बैंड और स्मार्ट लैपटॉप के बारे में चर्चा की है। आज हम स्मार्ट शूज़ और स्मार्ट टेलिविजन के बारे में कुछ जानकारी साझा करेंगे।
ऐसी उम्मीद है कि इस इवेंट में Xiaomi अपने बेहतरीन और स्मार्ट प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी में है।
स्मार्ट शूज़ की बात करें तो Xiaomi का स्मार्ट शूज़ बिल्कुल लाईट वेट के साथ आने वाला है। जो कई पसंदीदा रंगों में उपलब्ध होगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह बैक्टेरिया और सूक्ष्म जीव से प्रोटेक्ट होगा। साथ ही चलने या दौड़ने की गति को रीड करेगा। वहीं पहले से ज्यादा कम्फर्ट होने जा रहा है। यह एक झलक में ही लोगों को तेजी से पसंद आने वाले उत्पादों में शामिल हो सकता है।
वहीं Xiaomi के स्मार्ट टेलीविजन की बात करें तो सारे स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध होने के बावजूद आने वाले इस स्मार्ट टेलीविजन में क्या कुछ खास होगा यह अभी राज ही रखा गया है फिर भी इसके द्वारा जारी पोस्टर और एक अनुमान के मुताबिक Xiaomi के इस स्मार्ट टेलीविजन की बॉडी मेटल से बनी हो सकती है। पहले से और बेहतर साउंड और डिस्प्ले क्वालिटी होगी। यह भी हो सकता है की इस टीवी में सुपर एमोलेड या ओलेड डिस्प्ले के साथ टच पैनल दिया जाए।
वहीं साउंड को बेहतर करने के लिए डिजिटल डॉल्बी का सपोर्ट हो सकता है। इस स्मार्ट टेलीविजन को औरों की तरह ही मोबाईल से भी ऑपरेट किया जा सकेगा। फिलहाल इसकी अधिक जानकारी और कीमत इवेंट के दौरान ही मिल सकेगी।
इमेज सोर्स – mi.com